अररिया, जून 9 -- भरगामा। अकरथापा गांव स्थित वार्ड संख्या सात में मवेशी के चारा खाने को लेकर हुए विवाद में दो बच्ची सहित एक महिला घायल हो गयी। इसको लेकर रविवार को पीड़ित पक्षों ने भरगमा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। घटना को लेकर थाना क्षेत्र के अकरथापा निवासी सफवाना खातून ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि मवेशी के द्वारा घास फूस खाने के विवाद को लेकर पड़ोसी लाठी डंडे से लैस होकर उनके दरवाजे पर आकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...