अररिया, जुलाई 2 -- भरगामा, निज संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से भरगामा प्रखंड क्षेत्र व इसके आसपास के इलाकों में रूक रूककर हो रही बारिश से किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है । अमूमन इस क्षेत्र में जुलाई के शुरू होते ही किसान धान रोपनी शुरू करते हैं । इस बार बरसों बाद आद्रा नक्षत्र में क्षेत्र के गहरे खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं । लिहाजा किसानों ने अपनी गहरी खेतो मे धान की रोपाई जोर-जोर से शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी से काम नहीं है । क्योंकि गत 15 दिन पहले प्रचंड गर्मी के चलते धान का बिछड़ा सूखने लगा था । लेकिन इसके बाद रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के बाद किसानों के द्वारा धान का बिचड़ा गिराने से लैकर तैयार बिचड़ा की रोपाई का काम शुरू किया गया है । इधर जोरदार बारिश के बाद जिन कि...