भागलपुर, अगस्त 9 -- अररिया/फारबिसगंज । एक संवाददाता अररिया, फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास व आस्था का महापर्व रक्षा बंधन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर शनिवार की अहले सुबह से लेकर देर शाम तक बाज़ारों में गहमागहमी दिखाई दी। बहनों ने अपने-अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर उनके सुख समृद्धि की कामना की। वहीं भाईयों ने भी अपनी-अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हुए उन्हें कई प्रकार के गिफ्ट भेंट किये। इधर बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्री मारवाडी ठाकुरबाड़ी स्थित श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम सहित अन्य देवी-देवताओं को राखी भेंट कर सुख सम्रद्धि की कमाना की। इधर रक्षा बंधन पर्व को लेकर शहर की मिठाई दुकानों में दिनभर गहमागहमी रही। विभिन्न विद्यालयों में भी रक्षा बंधन पर रंगारं...