अररिया, जून 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज युवा शाखा के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा नगर कमिटी ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष आदर्श गोयल ने अपने नवजात पुत्र अर्श गोयल के नामकरण संस्कार के पावन अवसर पर अपनी धर्मपत्नी शिवानी गोयल एवं पुत्र के साथ मिलकर पौधरोपण व रक्तदान कर एक अनुकरणीय पहल की। अपने सुपुत्र के नामकरण संस्कार के पावन अवसर पर आदर्श गोयल ने यह निश्चय किया कि इस ख़ुशी को सिर्फ अपने तक न रखें,बल्कि इसे किसी ज़रूरतमंद के जीवन में रक्तदान के माध्यम से नवजीवन देकर और भी अर्थपूर्ण बनाएंगे। लायंस ब्लड सेंटर में रक्तदान कर एक नई पहल की शुरुआत की,जहां एक ओर बेटे को नाम मिला, वहीं दूसरी ओर किसी अनजान ज़रूरतमंद को जीवन की नई उम्मीद प्राप्त हुई। इस अवसर पर आदर्श गोयल ने कहा की इस प्रयास के ज़रिए वे यही संदेश देना चाहते हैं की ...