भागलपुर, जनवरी 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। कुर्साकांटा प्रखण्ड के मध्य विद्यालय रहटमीना के प्रभारी प्रधानाध्यापक बदलने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार दिनकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से वरीय हैं। इसलिए वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय के वरीय शिक्षक पंकज कुमार दिनकर को 24 घंटे के अंदर प्रभार सौंपे जाने का आदेश दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि एक शारीरिक शिक्षक के सेवानिवृत्ति तिथि के अगले दिन विशिष्ट शिक्षक का योगदान लेने का कारण हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...