अररिया, जुलाई 2 -- भरगामा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जयनगर गांव के रहने वाले प्रख्यात शिक्षाविद् कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमोघ नारायण झा अमोघ की 17वीं पुण्यतिथि पर भरगामा के लोगों ने उन्हें शिद्दत से याद किया। भरगामा स्थित रेणु साहित्य परिसर में एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए अजय अकेला ने बताया कि उनका संपूर्ण जीवन शिक्षा, साहित्य एवं समाज को समर्पित रहा। वे त्याग, बलिदान एवं सादगी के प्रति मूर्ति थे। पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने कहा कि वे प्रख्यात कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी के अलावे ग्रामीण परिवेश के गौरव थे। वे जिंदगी के अंतिम क्षण तक समता मूलक समाज के संघर्ष को स्वर देते रहे। समाजसेवी सदानंद दास ने बताया कि अमोघ बाबू एक ऐसे कुशल शिक्षक थे कि ...