भागलपुर, नवम्बर 21 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता प्रखंड के सैफगंज पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी व कृषक बबलू हेम्ब्रम के दरवाजे पर शुक्रवार को पुआर की ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देख बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, मगर दमकल में तकनीकी खराबी के कारण पानी का निकास नहीं हो सका। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। पीड़ित किसान बबलू हेम्ब्रम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। क्योंकि पुआर के ढ़ेर के ऊपर बिजली का तार लगा हुआ है। जिसके चलते आग लग गई। कहा कि इस अगलगी की घटना से हज़ारों रुपये की क्षति का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...