अररिया, जुलाई 23 -- नरपतगंज(अररिया), एक संवाददाता। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की कक्षा 09 की छात्रा हर्षा कुमारी हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप एवं बिहार में टॉप करने पर स्कूल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हर्षा की इस भूतपूर्व उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य सोनू उर्फ फूलन कुमार साह ने उपहार स्वरूप लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि हिंदुस्तान ओलिंपियाड देश के लाखों छात्रों के बीच आयोजित होने वाली एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। जिसमें विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से छात्रों की बौद्धिक क्षमता तार्किक सोच और शैक्षणिक समझ का परीक्षण किया जाता है। हर्षा ने इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्...