भागलपुर, सितम्बर 30 -- अररिया, वरीय संवाददाता। लाइव इको-फ्रेंडली मूर्तियां गढ़ने में माहिर जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक सह मूर्तिकार राजेश कुमार ने सोमवार शाम मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर साधक नानू बाबा की प्रतिमा उन्हें सौंपा। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन विजय कुमार मिश्रा ने कलाकर राजेश कुमार की जमकर प्रशंसा की । यहां बता दें कि दो वर्ष पूर्व मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में श्री नानू बाबा को एक कुर्सी पर बिठाकर गंगा की माटी से लाइव प्रतिमा बनना शुरू हुआ था। प्रतिमा को पूर्ण रूप से पूरा करने के बाद सोमवार को यानी नवरात्रि के कालरात्रि पर्व के मौके पर नानू बाबा को समर्पित किया गया। बताया जाता है कि यह प्रतिमा काली मंदिर में प्रदर्शनी के लिए लगाया जाएगा। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक अमर आनंद ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को भाव विभ...