अररिया, जून 15 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज पुलिस ने शनिवार की रात्रि क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विशेष छापेमारी अभियान चला कर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा चंदा गांव से पिता पुत्र दीप नारायण यादव एवं नीरज कुमार को तथा बड़हरा निवासी महादेव यादव को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार तीनों थाना के विभिन्न कांडों में आरोपी है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...