भागलपुर, जून 28 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कमलदाहा वार्ड संख्या आठ में बासोबास जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये। परिजनों ने सभी घायलों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घायलों में अब्दूल शहीद पिता अब्दूल कुदूस, रहत खातून पति अब्दूल कुदूस व मो सलाम पिता अब्दूल कुदूस शामिल है। परिजनों ने बताया कि हरवे हथियार से मारकर घायल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...