अररिया, जून 15 -- भरगामा, ए सं। भरगामा पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर चार फरार वारंटियों को धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लंबे समय से न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि हरिपुर कलां गांव के रहने वाले चार वांछित वारंटी अपने घर पर छिपे हुए हैं। इनमें दुखी यादव पिता- धनेश्वर यादव, प्रमोद यादव पिता- शिवनारायण यादव , पप्पू यादव पिता- शिवनारायण यादव और दिनेश यादव पिता- योगेश्वर यादव शामिल हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई रौशन कुमार, एसआई रामाशीष राम, एएसआई परवेज आलम तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों वारंटियों को उनके ठिक...