भागलपुर, नवम्बर 22 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली एक 14 वर्षीया किशोरी का अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में अपहृता की मां की ओर से पलासी थाना में युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। नामजदों में बादल कुमार साह, राजेश साह व शंखू साह शामिल हैं। घटना बीते 17 नवंबर शाम की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण किशोरी की खोजबीन करना बताया गया। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता की मां ने बताया कि घटना तिथि की शाम उनकी पुत्री शौच के लिये घर से बाहर निकली। जब काफी देर तक वापस नही आई तो खोजबीन करने लगे। खोजबीन के क्रम मे पता चला कि बादल कुमार साह नामक युवक ने उनकी बेटी को मालद्वार हनुमान चौक से अगवा कर लिया है। जब बादल कुमार साह के घर पर गए तो बादल साह वहां नही मिला। जब परिज...