अररिया, जून 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के मतनाजा वार्ड संख्या चार में एक 45 वर्षीय महिला को बिजली का करंट लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने महिला को बेहोशी की हालत में पीएचसी कुर्साकांटा लाया, जहां प्राथमिक ईलाज के बाद बेहत्तर ईलाज के लिए अररिया भेज दिया गया है। पीड़ित महिला किरण देवी गांव के ही सुनिल यादव की पत्नी बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि घर में टेबुल पंखा लगा हुआ था। तार को शायद चूहा के द्वारा कुतर दिया गया था। कमरे में जाने के क्रम में तार पैर के संपर्क में आ गया और उसे जोर का झटका लगा। इस कारण वह बेहोश होकर गिर गई थी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रणय प्रभात ने बताया कि ईलाज के बाद महिला की स्थिति खतरे से बाहर है। आवाज में थोड़ी दिक्कत रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ...