भागलपुर, फरवरी 1 -- रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा गांव में शुक्रवार की देर रात ऑटो पलटने से 45 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी। वहीं इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मजदूर रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सेवन यादव का पुत्र संजय यादव था। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात एक ऑटो से कुछ मजदूर मजदूरी करके अपने घर कुपाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान पहुंसरा और नढकी गांव के बीच पुल के समीप ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से मौके पर अफरातफरी मच गयी। हादसे का कारण कुहासा बताया गया है। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस व अस्पताल फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया गया। जिसके बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल भेजा गया, जबकि संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। मौ...