भागलपुर, नवम्बर 20 -- पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड के बेलसरी व धनगामा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिये पलासी सीएचसी लाया गया। घायलो में बेलसरी गांव के रमेश कुमार व धनगामा गांव के आशीष मंडल शामिल हैं। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उक्त दोनों घायलों का इलाज सीएचसी में होने के बाद फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...