भागलपुर, अप्रैल 26 -- अररिया । एक संवाददाता अररिया शहर के बाबाजी कुटिया स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे महाअष्टयाम सह संकीर्तन से पूरे अररिया शहर का वातावरण भक्तिमय है। रविवार को इसका समापन होगा।बीते मंगलवार से रामधुन संकीर्तन लगातार जारी है। स्थल की शोभा महाअष्टयाम संकीर्तन के कारण बाबाजी कुटिया में संध्या काल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इससे शहर के लोग भक्ति के सागर में डूब जाते हैं। इस मे खास बात यह है की कीर्तन मंडली द्वारा देश भक्ति झांकी भी दिखाया जा रहा है। जब हजारों की संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे हनुमान मंदिर के पावन स्थल पर पहुंचकर रामधुन की रंग में रंग जाते है। मां खड्गेश्वरी काली के साधक साधक नानु बाबा ने बताया कि इस कुटिया मे कई दशक से हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का लगातार आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष होने वाले इ...