अररिया, जुलाई 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। रहटमीना पंचायत के अरताहा वार्ड संख्या दो में शुकवार को आग लगने से तीन परिवार का तीन झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया है। इस अगलगी में लगभग एक लाख के संपति के नुुकसान होने का अनुमान है। जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित दुखन लाल यादव, पप्पू कुमार यादव व प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका है। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इधर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...