अररिया, जुलाई 15 -- पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड के सुकसैना पंचायत के वार्ड नंबर 09 बलुआ सुकसैना चौक पर रविवार देर रात्रि आग लगने से करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी। अगलगी की इस घटना में कप्यूटर की दुकान, मेडिकल की दुकान, किराना दुकान, साइबर कैफे की दुकान आदि जलकर खाक हो गये। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पता है। लेकिन बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गयी है। अग्निपीड़ित कारोबारियों के मुताबिक इस घटना में दुकान में रखे करीब दस लाख का सामान जलकर राख हो गये। दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निपीड़ितों में अजमल, शाहनवाज, इलियास, ताजुद्दीन, अशरफ व शाहिद शामिल हैं। अग्निपीड़ितों ने बताया कि उन लोगों का सुकसैना पंचायत के बलुआ सुकसैना चौक पर दुकानें हैं। हर दिन की तरह रविवार रात को भी वे लोग में काम खत्म कर द...