अररिया, अप्रैल 25 -- कुर्साकांटा। प्रखंड के तमकुड़ा गांव स्थित मां काली मंदिर में आयोजित 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल भी समापन में शामिल हुए। ग्रामीणों ने मंत्री श्री मंडल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हरे राम, हरे कृष्ण के अखंड संकीर्तन से समाज में समरसता आती है और मन को शांति मिलती है। ग्रामीण पूर्व जिला पार्षद बैद्यनाथ मिश्र मंत्री श्री मंडल को अंग वस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुखिया मंचित दास, शंकर मिश्र, विजय मिश्र, अखिलेश मिश्र, सुजीत मिश्र, प्रभाष मिश्र, जितेंद्र मिश्र, हरिनाथ ठाकुर, मो. शाहजहां आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...