अररिया, जुलाई 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज पटेल चौक पर ताजिया जुलूस निकलने से थोड़ी देर पहले दो अखाड़ा क्रमश: आलम ओला और दल्लू टोला के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान भगदड़ का माहौल बना रहा और एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए। सभी घायलों को अफरा तफरी में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी के कान कट गए तो किसी के सिर में चोंटें है। किसी के पैर में चोट लगी तो किसी का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हेलमेट लेकर भगदड़ के बीच जाकर मामले को शांत किया और भगदड़ मचाने वालों को खदेड़ा । इसके बाद मामला शांत हुआ और फिर जुलूस निकाला गया। घायलों में मुख्य रूप से 18 वर्षीय राशिद पिता मोहम्मद यूनुस दल्लू टोला वार्ड नंबर 19, मोनू पिता मोहम्मद अमाल आलम टोला वार्ड नंबर 23 , अफरोज पिता मोहम्मद सलीम दल्लू टोला ...