भागलपुर, जनवरी 30 -- पलासी (ए.सं)। बुधवार की शाम पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग - अलग जगहों से 200 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। हालांकि इस दौरान मौका का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक अमित राज के बयान पर पलासी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसमें शमशेर उर्फ गुल्लर साकिन पिपरा विजवार तथा हीरो स्प्लेंडर बाइक निबंधन संख्या बीआर 38 ए एफ 7345 के मालिक सह चालक को आरोपित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा विजवार शमशेर उर्फ गुल्लर फिर से अपने घर पर शराब का अवैध कारोबार करता है। जबकि गुल्लर पर पूर्व से मद्य निषेध अभियान के तहत पलासी थाना कांड संख्या 16 /25 दर्ज है। पुलिस टीम जब पिपरा विजवार उनके घर पर पहुंची, तो ...