लखीसराय, जून 19 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कनखूदिया पंचायत के इनारा चौक के नवीन कुमार यादव के घर से प्लास्टिक के दो बोरे से 114 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। जबकि मौके का फायदा उठाकर इस दौरान कारोबारी भागने में सफल हुए। इस मामले को लेकर पुअनि सियाराम महतो के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में पुअनि सियाराम महतो ने बताया कि बुधवार की संध्या गस्ती में वे कलियागंज में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि कनखूदिया पंचायत के इनारा चौक वार्ड नंबर 02 निवासी नवीन कुमार यादव अपने घर पर शराब का कारोबार करता है। कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिये जब नवीन कुमार यादव के घर पर पहंुचे तो पुलिस की गाड़ी देख कारोबारी व अन्य ...