भागलपुर, जनवरी 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के मटियारी पंचायत के पंचवटी चौक के समीप गुरुवार की सुबह बाइक दुघर्टना में दो युवक घायल हो गये। जिसका इलाज़ शहर के एक निजी अस्पताल में कराया गया। घायल दोनों युवक अपनी स्पलेंडर बाइक से कुर्साकांटा जा रहे है। इसी दौरान कोहरे के कारण वे दुर्घटनाग्रस्त हो गये। घायल युवक का नाम विपिन कुमार झा (45 वर्ष) और मुकेश झा (28 वर्ष) है। परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...