भागलपुर, सितम्बर 18 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोरंग पुलिस ने विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 2 से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के खेप के साथ अररिया के एक युवक सहित दो को गिरफ्तार किया है। नेपाल पुलिस के केंद्रीय समाचार कक्ष के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तापलेजुग़ के 20 वर्षीय सुन्दर शेर्पा व अररिया जिले के 20 वर्षीय महमद असरफ के रूप में हुई है। इन कारोबारियों द्वारा किराए पर कमरा लेकर नशीली दवाओं के कारोबार की सूचना पर वार्ड पुलिस कार्यालय की टीम ने कार्रवाई की। तलाशी के दौरान 8 हजार 600 टेबलेट डाइकोमाइन व तीन हजार 150 टैबलेट ट्रामाडोल बरामद होने की बात पुलिस ने कही है । गिरफ्तार दोनों व्यक्ति वार्ड पुलिस कार्यालय में रख कर आगे की अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...