भागलपुर, नवम्बर 16 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर जोगबनी के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव है । यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें प्लेटफार्म दो पर होता है । प्लेटफार्म दो पर अभी भी शेड कमप्लिट नही है जिस कारण से यात्रियों को असुविधा हो रही है । बता दें की प्लेटफार्म दो से सीमांचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन खुलती है । प्लेटफार्म दो पर पेयजल का भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है । सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के समय होती है । बैठने का भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है । सीमांचल पकड़ने आए लोगों को इधर उधर भटकते देखा जाता है । बताते चलें कि नेपाल सीमा पर अवस्थित इस स्टेशन पर अररिया , सुपौल जिले के यात्री के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के दूर दराज इलाके से लोग ट्रेन पकड़ने पहुंचते है जिन्हे भी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है । भारत नेपाल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.