भागलपुर, सितम्बर 18 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेरापंथ युवक परिषद की ओर से बुधवार को विराटनगर में आयोजित रक्तदान महोत्सव में 532 लोगों ने रक्तदान किया । कार्यक्रम संयोजक अमित धारेवा ने बताया इस मौके पर विराटनगर के जैन भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ नेपाल राष्ट्रीय मारवाडी परिषद का केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष फूल कुमार लालवानी ने उद्घाटन कर किया । श्री लालवानी ने तेरापंथ युवक परिषद का इस कार्यक्रम को सराहना करते हुए की आगामी दिनों में भी रक्तदान रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करते रहने का सुझाव दिया । रक्तदान कार्यक्रम में मारवाडी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेश लखोटिया ने अपने जीवन में 57 बार रक्तदान दिया । इस मौके पर मारवाड़ी युवा संगठन का केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल , परिषद का अध्यक्ष अरिहंत वैध , पूर्व अध्यक्ष पंकज लूनिया सहित अन्य...