भागलपुर, जून 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मानसून के दस्तक के बाद प्रखंड के किसान खेतों में धान का बिचड़ा गिराने में जुट गए हैं। बुधवार व गुरुवार को रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश से खेतों में नमी आ गई है। जिससे किसान अपने खेतों की जुताई के साथ-साथ धान का बिचड़ा गिराने में लग गए हैं। यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बारिश की वजह से किसान विभिन्न किस्मों के धान का बिचड़ा गिराने में जुट गए हैं। उधर, अनुदानित दर पर मिलने वाले बिचड़े को लेकर किसानों की प्रखंड कृषि कार्यालय तथा दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। बारिश होने से खेतों में नमी होने के साथ साथ तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...