भागलपुर, अक्टूबर 12 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला संगठन इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय रेणु पुस्तकालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के निमित बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्णिया-अररिया के विभाग प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप स्थापना काल से ही, प्रत्येक आम चुनाव में युवा मतदाता को प्रेरित करने हेतु युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। इसवर्ष भी के विधानसभा चुनाव के निमित्त व्यापक स्तर पर संपूर्ण जिले में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जिले के प्रत्येक इकाई के कार्यकर्ताओ के द्वारा जोर-शोर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर अधिक से अधिक युवा मतदाता मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि प्रथम बार जो युवा मतदाता मतदान करेगा उसे उनके एक मत के महत्व को समझाया ज...