नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सऊदी अरब में मक्का-मदीना के बीच भीषण सड़क हादसे में भारतीयों की मौत बहुत दुखद है। सोमवार सुबह हुए इस हादसे के बाद दुनिया में स्वाभाविक ही शोक की लहर दौड़ गई। हैदराबाद और तेलंगाना से 54 श्रद्धालुओं का एक समूह 9 नवंबर को हज करने गया था। इस समूह को 23 नवंबर को लौटना था, लेकिन बदकिस्मती से 45 श्रद्धालु अब कभी लौट न पाएंगे। इन श्रद्धालुओं ने पवित्र मक्का शरीफ के दर्शन कर लिए थे और बस से मदीना लौट रहे थे। मदीना से ठीक 25 किलोमीटर पहले उनकी बस तेल के टैंकर से टकराकर आग का गोला बन गई। केवल एक श्रद्धालु की जान बची और वह भी जिंदगी के लिए जूझ रहा है। यह किस्मत की ही बात है कि 54 श्रद्धालुओं में से चार बस से नहीं, कार से लौट रहे थे, वे सुरक्षित मदीना पहुंच गए, जबकि चार यात्री मक्का में रुक गए थे, उनकी जान बच गई। अब सिर्फ अफसोस...