शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- कलान, संवाददाता। गांव में खेत से अरबी चोरी रोकना एक किसान को भारी पड़ गया। विरोध करने पर चोरों ने किसान को लाठी-डंडों से पीटने के बाद खुरपी से हमला कर घायल कर दिया। घटना कलान थाना क्षेत्र के ग्राम हेतमपुर की है। ग्रामीण रामवीर यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बुधवार सुबह खेत की तरफ गया था। वहां गांव के ही तीन लोग उसकी खेत में खड़ी अरबी चोरी से खोद रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और खुरपी मारकर उसे घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। रामवीर ने प्रभारी निरीक्षक से नामजद आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...