गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- मोदीनगर। मुजफ्फरनगर में हुई सीबीएसई कलस्टर गेम्स में मोदीनगर निवासी अरनव भारद्वाज ने ताइक्वांडों में कांस्य पदक जीता। गुरुवार को स्कूल में छात्र को सम्मानित किया गया। नेहरु नगर कॉलोनी निवासी अनिल त्यागी और नीलम त्यागी का 12 वर्षीय पुत्र अरनव दयावती पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। 26 से 30 जुलाई तक मुजफ्फरनगर के मीरापुर में सीबीएसई बोर्ड द्वारा कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अरनव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। इससे परिजन में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...