भभुआ, जनवरी 21 -- चैनपुर। खरिगांवा स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को वैदिक रीति-रिवाज के साथ मुख्य पूजन कर अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश और अरणी मंथन किया गया। आचार्य विजेन्द्र पांडेय के निर्देशन में यजमानों ने मंडप पूजन कर देवताओं का आह्वान किया। संध्या काल में शरद जी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा व रात्रि में रासलीला होगी। फोटो- 21 जनवरी भभुआ- 00 कैप्शन- चैनपुर के खरिगांवा में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर बुधवार को पूजा-अर्चना करते विद्वान। पत्नी के आवेदन पर शिक्षक पति गिरफ्तार रामपुर। बेलांव गांव में पत्नी के साथ मरपीट करने के आरोपित शिक्षक पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ करते हुए बुधवार को पीएचसी में मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में भेजने की ...