रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रोलर स्थित सरकारी शराब दुकान का सीट तोड़कर रविवार की रात अपराधियों ने 92,420 रूपये नकद एवं कुछ मात्रा में शराब चुरा ले गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी दुकान के सेल्समैन को सोमवार को दुकान खोलने के बाद हुई। दुकान के सेल्समैन ने चोरी होने की जानकारी अबकारी पुलिस को दी। बाद में अवकारी पुलिस ने रामगढ़ पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद दोनों पुलिस दुकान पहुंच चोरी के घटना की जांच की। दुकान के सेल्समैन ने बताया कि रविवार को 1,33,420 रूपये की बिक्री हुई थी। जिसमें से 41000 रूपये फोन-पे के माध्यम से आया था। दुकान बंद करने के पहले 92,420 रूपये दुकान के लॉकर में बंद किया और दुकान को बंद कर घर चला गया। सुबह में जब दुकान खोला तो देखा कि सीट का छत टूटा हुआ है। साथ ही लॉकर खुला हुआ औ...