बक्सर, सितम्बर 29 -- चक्की। अरक पश्चिम टोला में इस बार दुर्गा पूजा का रंग सबसे अलग दिखाई दे रहा है। सोमवार को श्री-श्री दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले माता रानी का पट पूरे विधि-विधान से खोला गया। पट खुलते ही आस-पास का वातावरण जय माता दी के नारों से गूंज उठा। समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पंडाल को इस बार आकर्षक रोशनी और झांकी से सजाया गया है, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोग कुछ नया देख सकें। उन्होंने बताया कि इस बार गांव के युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी खुद उठाई है। समिति के सदस्य लक्की सिंह, प्रथम सिंह, ऋषभ सिंह व प्रिंस सिंह दिन-रात जुटकर न सिर्फ पंडाल खड़ा किए, बल्कि लोगों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था भी की। वहीं गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पूजा अब सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि पूरे गांव की एकजुटता की पहचान बन चु...