जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर। अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर मुसरिकुदर गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की वैश्विक थीम रुकावटों को दूर कर एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एचआईवी-एड्स से संबंधित भ्रांतियों से दूर करना था। कार्यक्रम में 25 से 30 ग्रामीण, युवा एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। नर्सिंग छात्रों ने एचआईवी-एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके और बचाव की जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागियों को एड्स से जुड़े सामाजिक कलंक और भेदभाव से बचने, समय पर जांच कराने और जागरूक रहने का संदेश भी समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...