लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे प्रशासन अयोध्या को चित्रकूट धाम से सीधे जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए लखनऊ होकर अयोध्या-चित्रकूट वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे मुख्यालय से इस रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह तेज गति की ट्रेन जनवरी 2026 में पटरी पर उतर सकती है। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अयोध्या से चित्रकूट धाम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे मुख्यालय को अयोध्या से लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर होते हुए चित्रकूट धाम तक के रूट के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन प्रस्तावित रूट और समय-सारणी की रिपोर्...