अयोध्या, सितम्बर 19 -- बीकापुर। बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक घायल हो गया। हादसा गुरुवार दोपहर कस्बा बीकापुर में एक मेडिकल स्टोर के सामने प्रयागराज हाईवे पर हुआ। दुर्घटना करने वाला बोलेरो वाहन जिले के खनन निरीक्षक का बताया जा रहा है। बताया गया कि गंगा राम का पुरवा दर्शननगर निवासी आशुतोष 20 वर्ष बाइक से रिश्तेदारी अपने मामा के यहां जा रहा था। कस्बा बीकापुर में बोलेरो की चपेट में आने से घायल हो गया। पीआरबी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र रंजन ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इंस्पेक्टर लालचंद सरोज ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...