अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में साकेतपुरी कालोनी स्थित श्रीराम टावर के पास लखनऊ बाईपास पर एक युवक गंभीर हाल में मिला है। दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बाद डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रेम प्रसंग में श्रीराम टावर से कूदकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मूल रूप से तारुन थाना क्षेत्र के इटौरा गांव का रहने वाला देशराज विश्वकर्मा (18) पुत्र रामचरन यहां साईदाता कुटिया के पास किराये का कमरा लेकर अपने माता-पिता के साथ रहता था और रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता है। परिवार का कहना है कि मंगलवार की देर रात तक वह वापस नहीं लौटा को खोजबीन में श्रीराम टावर के पास गंभीर घायल हाल में मिला। उसका पैर और तलुआ टूटा हुआ था तथा अगले हिस्से और कमर के नीचे पिछले हि...