अयोध्या, सितम्बर 14 -- रूदौली/रौजागांव। कोतवाली क्षेत्र में शारदा सहायक नहर के गुलचप्पा ठोकर के पास एक युवक का शव पानी में उतराता बरामद हुआ है। शव को ग्रामीणों के देखने पर सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकालवाया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय ने बताया कि युवक का शव बरामद हुआ है, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त कराई जा रही है। शव चार-पांच दिन पहले का प्रतीत हो रहा है। मृतक के अंडर वियर, गले में धागा व हाथ में कलावा पहने हुए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...