अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के बनवीरपुर में विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने चोटिल दो लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया है और क्रास रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं एक पक्ष ने तिकोनिया पार्क में धरना शुरू कर दिया है। एक पक्ष से बुजुर्ग राजकुमार सिंह पुत्र विशाल का आरोप है कि गुरुवार मध्य रात्रि बाद विपक्षी आकाश सिंह,कोमल सिंह,अनंत पाल सिंह,ओम सिंह,उत्तम सिंह तथा अन्य ने फावड़ा-कुदाल-सबल से उनकी बाउंड्री वॉल गिरानी शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और हमलाकर घायल कर दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस ने क्रास रिपोर्ट लिख ली। वहीं दूसरे पक्ष के आकाश सिंह का आरोप है कि रास्ते में दीवाल खड़ी कर अवरोध पैदा किया जा रहा है। विरोध करने पर हमलाकर पिटाई की है। प्रभारी निरीक्षक पंकज...