लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ। गाड़ी संख्या 22425/22426 अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 की बजाय 20 कोच की रेक के साथ चलेगी। कोच बढ़ने से ट्रेन में सीटों में संख्या लगभग 300 बढ़ जाएगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस ट्रेन में यह परिवर्तन 8 जुलाई से होगा। 20 कोच से सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) अयोध्या कैंट एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...