अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना पुलिस ने लूटपाट की वारदात में शामिल साइबर अपराध के लिए चर्चित झारखंड प्रान्त के जामताड़ा निवासी गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए 29 जून को नगर कोतवाली पुलिस ने निराला नगर मोड़ रामनगर कॉलोनी के पास से डकैती की योजना बनाते पांच लोगों झारखंड प्रांत के साहेबगंज जिला के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र स्थित रमपुरा निवासी कमांडो,इसी थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी धर्मेंद्र भारती व दरला निवासी बाबू तथा साहेबगंज जिले के ही मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र स्थित महादेव बरन निवासी यश कुमार महतो और गोड्डा जिले के थाना मेहरवा स्थित मदन चौकी निवासी वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो मोबाइल,एक तमंचा कारतूस,हथौड़ी,प्लास,छैनी तथा एक हजार रुपया बरामद हुआ था। अयोध्या में पकड़े गए छोटू...