लखनऊ, अगस्त 8 -- शहर के लोग शुक्रवार को दिन भर जाम से जूझते रहे। अयोध्या रोड पर दो से ढाई किमी तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। ट्रैफिक और स्थानीय थाने की पुलिस को जाम छुड़ाने में पसीने छूट गए। हजरतगंज, कैसरबाग से लालबाग, मेडिकल कॉलेज से चौक, शहीद स्मारक रोड से डालीगंज पुल, पॉलीटेक्निक, निशातगंज आदि क्षेत्रों में भी लोग जाम से जूझे। अयोध्या रोड पर कमता से वाहनों की रफ्तार थमी तो बीबीडी से आगे तक बनी रही। स्थानीय थाने और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद जाम से लोगों को राहत तो दिलाई पर ट्रैफिक के भारी दबाव से वाहनों को रेंग कर निकलना पड़ा। जाम में फंसे लोगों का कहना रहा है कि शुरुआत के समय में न ट्रैफिक पुलिस वाले नजर आए और न ही स्थानीय पुलिस, जिससे जाम के हालात बने। कमता चौराहे से शहीद पथ जाने और शहीद पथ से फैजाबाद रोड जाने वाले म...