लखनऊ, जनवरी 30 -- अयोध्या रोड स्थित पारिजाद अपार्टमेंट में रहने वाले नवीन ने बुधवार शाम फांसी लगा ली। फ्लैट के अंदर उनका शव फंदे पर लटका मिला। काफी देर फोन न रिसीव होने पर पत्नी ने अपार्टमेंट के सुपरवाइजर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को बताया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो घटना का खुलासा हुआ। एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह ने बताया कि नवीन मूल रूप से गुड़गांव के रहने वाले थे। यहां किराए पर रहते थे। वह एक गैराज में काम करते थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारीजन अगर कोई तहरीर देंगे तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...