अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या,संवाददाता। इनायत नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत इनायत नगर पुलिस से दर्ज कराई है। मामले मे पुलिस आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। इनायत नगर पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के कुरावन निवासी अरुण कुमार तिवारी फैजाबाद से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:30 बजे सेवरा-भिटारा संपर्क मार्ग पर तरौली गांव के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार 7,8 लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने उन्हें कार से उतारकर मारपीट की। तारडीह तरौली निवासी आजाद ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। इमरान उर्फ मामू,दानिश उर्फ राजा,उमर,सोनू उर्फ पीले और दानिश खान सहित अन्य लोगों ने उनकी कार से 10 हजार रुपये भी छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अपने...