कानपुर, नवम्बर 4 -- 161 फुट के गुंबद पर 25 फुट लंबे स्वर्ण लट्ठ पर फहरेगा ध्वज 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी व संघ प्रमुख भागवत रहेंगे मौजूद फोटो भी कानपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर महानगर ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ध्वजारोहण समारोह की विशेष यात्रा की घोषणा प्रांतीय कार्यालय श्रीमुनि हिन्दू इंटर कॉलेज, गोविंद नगर में की। संघ विभाग संघचालक डॉ. श्यामबाबू गुप्ता ने बताया कि 186 फुट ऊंचाई पर 25 नवंबर को रामलला मंदिर अयोध्या में भगवा ध्वज फहरेगा। कानपुर से हर समाज के प्रतिनिधि अयोध्या को कूच करेंगे। श्यामबाबू ने बताया कि इसका उद्देश्य सनातन हिन्दू संस्कृति की विविध परंपराओं, जातियों और विचारधाराओं को एक सूत्र में जोड़कर सामाजिक समरसता, एकता और राष्ट्रभावना को सशक्त बनाना है। यात्रा में साधु-संत, व्यापारी, शिक्षक, छात्र...