जयपुर, सितम्बर 12 -- इस बार अयोध्या की दिवाली खास होने जा रही है। श्रीराम मंदिर के प्रांगण और आसपास का क्षेत्र जयपुर की गोशालाओं से तैयार हो रहे 5 लाख गोमय दीपकों से रोशन होगा। यह पहला अवसर होगा जब अयोध्या में गोबर से बने ऐसे दीपक जगमगाएंगे, जिनमें 7 औषधीय जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है। जयपुर के सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गोशाला के वैदिक औषधीय पादप केंद्र में महिलाएं दिन-रात इन दीपकों को तैयार करने में जुटी हैं। गोबर में रीठा, काली हल्दी, सतावर, जटामांसी, अश्वगंधा, सदाबहार और अतिबला जैसी जड़ी-बूटियों का पाउडर मिलाया जा रहा है। इसके साथ ही काली मिट्टी और सरसों के तेल का मिश्रण दीपक निर्माण में उपयोग हो रहा है। इन्हें जलाने पर न केवल उजाला होगा बल्कि हवन जैसा वातावरण और खुशबू भी फैलेगी। गोशाला के वैदिक औषधीय पादप केंद्र अध्यक्ष अतुल ...