कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अयोध्या में राममंदिर पर ध्वजारोहण होते ही भाजपाइयों ने अलग-अलग दफ्तरों में जश्न मनाया। उत्तर जिले में सुंदरकांड, दक्षिण में गोष्ठी तो कल्याणपुर में कैंप लगा मिठाई बांटी गई। भाजपाइयों ने कहा कि आंदोलन, बलिदान और न्याय का प्रतीक राम मंदिर है। इससे देशवासियों को गर्व है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में ध्वजारोहण हुआ। भजपा उत्तर जिले में सुंदरकांड पाठ शुरू होने के पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि पीएम मोदी ने धर्म ध्वजा रोहण करके देशवासियों को जो गौरव का अनुभव कराया है। इसका इतिहास साक्षी होगा। नवीन मार्केट में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने राम दरबार की पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की वंदना...