लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी श्री हनुमत विश्वकला संगीत आश्रम की ओर से डॉ. राम शंकर दास जो कि स्वामी पागल दास के रूप में विश्व विख्यात थे की पुण्यतिथि पर ध्रुपद समारोह होगा। ध्रुपद समारोह 19 एवं 20 जनवरी को आश्रम परिसर में होगा। अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि समारोह की पहली संध्या 19 जनवरी को अयोध्या के विजय राम दास, अनुभव राम दास एवं कौशिकी झा द्वारा पखावज वादन किया जाएगा। दूसरे सोपान में प्रयागराज के प्रशान्त निशान्त मलिक द्वारा ध्रुपद गायन किया जाएगा। तीसरे सोपान में कन्नौज के कृष्ण चन्द्र गुप्ता द्वारा विचित्र वीणा वादन किया जाएगा। इस क्रम में 20 जनवरी को अयोध्या के वैभव राम दास, प्राप्ति निंगले, वैभव निंगले, देव प्रकाश दुबे द्वारा पखावज वादन किया जाएगा। दूसरे सोपान में दिल्ल...